Gulzar Shayari On Love

 


60 plus Gulzar Shayari On Love ❤️







खूबियां देखकर तो कितने प्यार जताएंगे 
इंतज़ार तो उसका है 
जो कमियां देखकर भी 
साथ न छोड़े।



Gulzar Shayari on love ❤️



बहुत सारी शिकायते 
उसी से होती है
जिससे प्रेम शिकायत 
का दोगुना हो।


Gulzar Shayari on love ❤️



इंतजार दो तरफा हो 
तो अच्छा लगता है।



Gulzar Shayari on love ❤️



यूं तो किसी चीज के 
मोहताज नही है हम 
बस एक तेरी 
आदत सी हो गई है।



Gulzar Shayari on love ❤️



कुछ ही लोग खास है 
मेरी जिंदगी में 
जैसे की तुम ।


Gulzar Shayari on love ❤️




तुम्हे इतना चाहा
कि किसी और को 
चाहने की चाहत ही नही रही।


Gulzar Shayari on love ❤️



वो वफादार है मेरे लिए 
फिर वो गुस्सा करे या डांटे 
सब बर्दाश्त है।



Gulzar Shayari on love ❤️



कपड़े उतारना 
वफा का सबूत नहीं 
उसका सिर ढक सको 
तो ईश्क करना ।



Gulzar Shayari on love ❤️



हाथ पकड़कर मुझ पर 
भी गुमान करे कोई 
मेरे रोने पर बच्चों जैसे लाखों 
सवाल करे कोई।



Gulzar Shayari on love ❤️



जहा खोने को नहीं 
खो जाने का मन करे 
वही प्रेम है।



Gulzar Shayari on love ❤️



मोहब्बत पढ़ने लिखने 
में आसान है लेकिन 
निभाने में पसीना छूट जाता है।



Gulzar Shayari on love ❤️


प्यार करना आना चाहिए जनाब 
हो तो सबको जाता है।



Gulzar Shayari on love ❤️



प्रेम कितना भी 
सच्चा क्यों न हो 
शादी वही होगी जहा 
भाग्य लिखा होगा।



Gulzar Shayari on love ❤️







मुलाकाते तो किस्मत से होती है
छोड़ के तो मर्जी से जाते है ना ।


Gulzar Shayari on love ❤️



तबाह होकर भी तबाही 
दिखती नही
ये इश्क है इसकी दवा 
कही बिकती नही।



Gulzar Shayari on love ❤️



मुस्कुराना कौन सा 
मुश्किल काम है 
बस एक तुम्हे 
सोचना ही तो है।



Gulzar Shayari on love ❤️



बहुत उदास है कोई तेरे 
चुप हो जाने से
हो सके तो बात कर 
किसी बहाने से।


Gulzar Shayari on love ❤️



इज़हार से नही 
इंतजार से पता चलता है 
कि मोहब्बत कितनी गहरी है।


Gulzar Shayari on love ❤️



मोहब्बत की है 
तुमसे बेफिक्र रहो
नाराजगी हो सकती है 
पर नफरत कभी नहीं होगी ।



Gulzar Shayari on love ❤️



कभी कभी बहुत सताता है 
यह सवाल मुझे
कि हम मिले ही क्यों थे 
जब हमे मिलना ही नही था।



Gulzar Shayari on love ❤️



उम्र नही थी इश्क करने की 
बस एक चेहरा देखा 
और गुनाह कर बैठे।


Gulzar Shayari on love ❤️




Gulzar Shayari Love


धड़कन संभालू या 
सांस काबू में करू
तुझे नजरभर देखने में 
आफत बहुत है।

Gulzar Shayari on love ❤️



जो इंसान वक्त से ज्यादा आपसे 
कुछ न मांगे तो समझ जाना 
उससे ज्यादा मोहब्बत आपको 
कोई नही कर सकता।



Gulzar Shayari on love ❤️



उन्होंने पूछा तोहफे 
में क्या चाहिए 
हमने कहा वो मुलाकात 
जो खत्म ना हो।



Gulzar Shayari on love ❤️



बिछड़ने का कोई और 
तरीका ढूंढो मेरी जान 
यूं खफा रहने से 
प्यार और बढ़ता है।



Gulzar Shayari on love ❤️




सारी दुनिया की खुशी 
अपनी जगह 
 उन सबके बीच तेरी 
कमी अपनी जगह।



Gulzar Shayari on love ❤️



एक हक ही तो 
नही हमारा तुमपर
वरना मोहब्बत तो हमने भी 
बेपनाह की है तुमसे।



Gulzar Shayari on love ❤️



हाल ऐसा है मेरा कि
तेरे ही गले लगकर 
तेरी ही शिकायत करनी है मुझे।



Gulzar Shayari on love ❤️



कुछ उसे भी दूरियां 
पसंद आने लगी थी 
कुछ मैने भी वक्त 
मांगना छोड़ दिया।



Gulzar Shayari on love ❤️



सुनो जान भरोसा करते हो 
तो बेफिक्र रहो 
मर ज़रूर जायेंगे 
मगर धोखा नहीं देंगे।



Gulzar Shayari on love ❤️



सुकून मिलता है 
आपकी बातों से मुझे 
यूं नही तरसते हम 
आपसे बात करने को



Gulzar Shayari on love ❤️



किस्मत और पत्नी 
भले ही परेशान करती है 
मगर जब साथ देती है 
तो जिंदगी बदल देती है।



Gulzar Shayari on love ❤️



Romantic Love Gulzar Shayari


मन होना चाहिए 
किसी को याद करने का 
वक्त तो अपने आप 
मिल जाता है।

Gulzar Shayari on love ❤️



छुपा रहा हूं इश्क अभी 
पर एक दिन सरेआम 
तुम्हे लेने आऊंगा।


Gulzar Shayari on love ❤️




मैं नासमझ ही सही 
लेकिन मैं वह इंसान हूं 
जो तेरी खुशियों के लिए
सौ बार टूट जाऊं।

Gulzar Shayari on love ❤️



कुछ चीज़े दिल 
को सुकून देती है 
उनमें आपका चेहरा 
सबसे पहले आता है।


Gulzar Shayari on love ❤️



जिंदगी चाहे जैसे 
भी चल रही हो 
लेकिन खुश हूं कि 
तुम मेरे साथ हो।


Gulzar Shayari on love ❤️



दिल आपका ही नही मेरा भी दुखता है
जरा महसूस तो करो
मैं सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा हूं मेरी जान
तुम मेरा यकीन तो करो।


Gulzar Shayari on love ❤️



सिर्फ आपका साथ चाहिए 
कोई जन्नत नही 
बस आपसे शादी हो जाए 
फिर कोई मन्नत नही।


Gulzar Shayari on love ❤️



वो एक शख्स आज भी मुझे 
पल भर में 
खुश और उदास करने की 
ताकत रखता है।


Gulzar Shayari on love ❤️




हसता तो मैं सबके साथ हूं
पर तुम्हारे साथ खुश रहता हूं।

Gulzar Shayari on love ❤️



तेरे सिवा किसी 
को दो पल न दूं 
दिल तो दूर की बात है।


Gulzar Shayari on love ❤️



एक बार तुम सच्चे दिल से 
प्यार तो निभाओ 
हम साबित कर देंगे 
हर कोई छोड़कर नहीं जाता है।


Gulzar Shayari on love ❤️



किसी को अपना 
बनाना हुनर ही सही 
लेकिन किसी का बन के 
रहना कमाल है।


Gulzar Shayari on love ❤️



कभी कभी तू इतनी 
शिद्दत से याद आती है 
मैं पलकों को मिलाता हूं 
तो आंखे भीग जाती है।


Gulzar Shayari on love ❤️



 आंखों का पानी
और दिल की कहानी 
हर कोई नही समझ सकता ।

Gulzar Shayari on love ❤️



वादे का तो पता नही 
लेकिन जब तक जिंदगी रहेगी 
तब तक आपके ही रहेंगे।


Gulzar Shayari on love ❤️



कुछ लोग अपनी अकड़ की 
वजह से कीमती रिश्ते खो देते है
और कुछ लोग रिश्ते बचाते बचाते 
अपनी कद्र खो देते है।

Gulzar Shayari on love ❤️



Gulzar Shayari In Hindi


आंखे बंद करके तुम्हे 
महसूस करने के सिवा
मेरे पास तुमसे मिलने का 
कोई दूसरा रास्ता नहीं है। 

Gulzar Shayari on love ❤️



जिससे प्रेम करते हो उसे 
समझने की कोशिश करो 
परखने के लिए तो 
सारी दुनिया पड़ी है ।



Gulzar Shayari on love ❤️



मुझे नहीं चाहिए किसी से 
जबरदस्ती वाला साथ 
अगर मैं हाथ पकडू तो पकड़ 
उसकी भी होनी चाहिए।



Gulzar Shayari on love ❤️


अजीब जुल्म करती है तेरी यादें
सोचू तो बिखर जाऊं
ना सोचूं तो किधर जाऊं।



Gulzar Shayari on love ❤️



ना विवाह है ना फेरे है 
बस एहसासों से हम तेरे है।



Gulzar Shayari on love ❤️



तुम्हे पाना ही मेरा मकसद नहीं 
साथ में तुम्हारी मुस्कान की 
वजह बनना चाहता हूं।



Gulzar Shayari on love ❤️



तू रूठा रूठा सा लगता है
कोई तरकीब बता मनाने की
मैं जिंदगी गिरवी रख दूंगा 
तू कीमत बता मुस्कुराने की।



Gulzar Shayari on love ❤️



हद से ज्यादा किसी को 
प्यार करके देखो 
वो आपकी कद्र कम न 
कर दे तो कहना ।



Gulzar Shayari on love ❤️



ना कम होगा ना कभी खत्म होगा 
ये प्यार हर पल होगा 
और सिर्फ तुमसे ही होगा।



Gulzar Shayari on love ❤️





दिल से प्यार किया है 
दिल से निभायेंगे
जब तक जिंदा है 
तुझे जान से भी ज्यादा चाहेंगे।

Gulzar Shayari on love ❤️



छोटी छोटी सी बातों पर रो पड़ते है 
क्योंकि दिमाग से नही 
हम दिल से लोगों के लिए सोचते है।



Gulzar Shayari on love ❤️



तुम्हारे बाद हम सिर्फ शादी करेंगे 
प्यार कहा कर पाएंगे।



Gulzar Shayari on love ❤️



पाने की कोई चाहत ना हो 
फिर भी खोने का भय बना रहे 
उसे कहते है प्रेम ।



Gulzar Shayari on love ❤️



तुझसे बिछड़ कर भी 
तुम्हे अक्सर सताऊंगा 
देखना जब कभी तुम सजोगी ना
तुम्हे आईने पे मैं नजर आऊंगा।



Gulzar Shayari on love ❤️



प्रेम का सबसे सुंदर 
रूप इंतजार है 
जितना गहरा इंतजार 
उतना गहरा प्रेम ।



Gulzar Shayari on love ❤️



मेरे इश्क में परहेज बहुत है 
मुझे पाने के लिए तुम्हे 
दुनिया से किनारा करना होगा।



Gulzar Shayari on love ❤️










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.