60 plus Gulzar Shayari On Love ❤️
खूबियां देखकर तो कितने प्यार जताएंगे
इंतज़ार तो उसका है
जो कमियां देखकर भी
साथ न छोड़े।
बहुत सारी शिकायते
उसी से होती है
जिससे प्रेम शिकायत
का दोगुना हो।
इंतजार दो तरफा हो
तो अच्छा लगता है।
यूं तो किसी चीज के
मोहताज नही है हम
बस एक तेरी
आदत सी हो गई है।
कुछ ही लोग खास है
मेरी जिंदगी में
जैसे की तुम ।
तुम्हे इतना चाहा
कि किसी और को
चाहने की चाहत ही नही रही।
वो वफादार है मेरे लिए
फिर वो गुस्सा करे या डांटे
सब बर्दाश्त है।
कपड़े उतारना
वफा का सबूत नहीं
उसका सिर ढक सको
तो ईश्क करना ।
हाथ पकड़कर मुझ पर
भी गुमान करे कोई
मेरे रोने पर बच्चों जैसे लाखों
सवाल करे कोई।
जहा खोने को नहीं
खो जाने का मन करे
वही प्रेम है।
मोहब्बत पढ़ने लिखने
में आसान है लेकिन
निभाने में पसीना छूट जाता है।
प्यार करना आना चाहिए जनाब
हो तो सबको जाता है।
प्रेम कितना भी
सच्चा क्यों न हो
शादी वही होगी जहा
भाग्य लिखा होगा।
मुलाकाते तो किस्मत से होती है
छोड़ के तो मर्जी से जाते है ना ।
तबाह होकर भी तबाही
दिखती नही
ये इश्क है इसकी दवा
कही बिकती नही।
मुस्कुराना कौन सा
मुश्किल काम है
बस एक तुम्हे
सोचना ही तो है।
बहुत उदास है कोई तेरे
चुप हो जाने से
हो सके तो बात कर
किसी बहाने से।
इज़हार से नही
इंतजार से पता चलता है
कि मोहब्बत कितनी गहरी है।
मोहब्बत की है
तुमसे बेफिक्र रहो
नाराजगी हो सकती है
पर नफरत कभी नहीं होगी ।
कभी कभी बहुत सताता है
यह सवाल मुझे
कि हम मिले ही क्यों थे
जब हमे मिलना ही नही था।
उम्र नही थी इश्क करने की
बस एक चेहरा देखा
और गुनाह कर बैठे।
Gulzar Shayari Love
धड़कन संभालू या
सांस काबू में करू
तुझे नजरभर देखने में
आफत बहुत है।
जो इंसान वक्त से ज्यादा आपसे
कुछ न मांगे तो समझ जाना
उससे ज्यादा मोहब्बत आपको
कोई नही कर सकता।
उन्होंने पूछा तोहफे
में क्या चाहिए
हमने कहा वो मुलाकात
जो खत्म ना हो।
बिछड़ने का कोई और
तरीका ढूंढो मेरी जान
यूं खफा रहने से
प्यार और बढ़ता है।
सारी दुनिया की खुशी
अपनी जगह
उन सबके बीच तेरी
कमी अपनी जगह।
एक हक ही तो
नही हमारा तुमपर
वरना मोहब्बत तो हमने भी
बेपनाह की है तुमसे।
हाल ऐसा है मेरा कि
तेरे ही गले लगकर
तेरी ही शिकायत करनी है मुझे।
कुछ उसे भी दूरियां
पसंद आने लगी थी
कुछ मैने भी वक्त
मांगना छोड़ दिया।
सुनो जान भरोसा करते हो
तो बेफिक्र रहो
मर ज़रूर जायेंगे
मगर धोखा नहीं देंगे।
सुकून मिलता है
आपकी बातों से मुझे
यूं नही तरसते हम
आपसे बात करने को
किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है
मगर जब साथ देती है
तो जिंदगी बदल देती है।
Romantic Love Gulzar Shayari
मन होना चाहिए
किसी को याद करने का
वक्त तो अपने आप
मिल जाता है।
छुपा रहा हूं इश्क अभी
पर एक दिन सरेआम
तुम्हे लेने आऊंगा।
मैं नासमझ ही सही
लेकिन मैं वह इंसान हूं
जो तेरी खुशियों के लिए
सौ बार टूट जाऊं।
कुछ चीज़े दिल
को सुकून देती है
उनमें आपका चेहरा
सबसे पहले आता है।
जिंदगी चाहे जैसे
भी चल रही हो
लेकिन खुश हूं कि
तुम मेरे साथ हो।
दिल आपका ही नही मेरा भी दुखता है
जरा महसूस तो करो
मैं सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा हूं मेरी जान
तुम मेरा यकीन तो करो।
सिर्फ आपका साथ चाहिए
कोई जन्नत नही
बस आपसे शादी हो जाए
फिर कोई मन्नत नही।
वो एक शख्स आज भी मुझे
पल भर में
खुश और उदास करने की
ताकत रखता है।
हसता तो मैं सबके साथ हूं
पर तुम्हारे साथ खुश रहता हूं।
तेरे सिवा किसी
को दो पल न दूं
दिल तो दूर की बात है।
एक बार तुम सच्चे दिल से
प्यार तो निभाओ
हम साबित कर देंगे
हर कोई छोड़कर नहीं जाता है।
किसी को अपना
बनाना हुनर ही सही
लेकिन किसी का बन के
रहना कमाल है।
कभी कभी तू इतनी
शिद्दत से याद आती है
मैं पलकों को मिलाता हूं
तो आंखे भीग जाती है।
आंखों का पानी
और दिल की कहानी
हर कोई नही समझ सकता ।
वादे का तो पता नही
लेकिन जब तक जिंदगी रहेगी
तब तक आपके ही रहेंगे।
कुछ लोग अपनी अकड़ की
वजह से कीमती रिश्ते खो देते है
और कुछ लोग रिश्ते बचाते बचाते
अपनी कद्र खो देते है।
Gulzar Shayari In Hindi
आंखे बंद करके तुम्हे
महसूस करने के सिवा
मेरे पास तुमसे मिलने का
कोई दूसरा रास्ता नहीं है।
जिससे प्रेम करते हो उसे
समझने की कोशिश करो
परखने के लिए तो
सारी दुनिया पड़ी है ।
मुझे नहीं चाहिए किसी से
जबरदस्ती वाला साथ
अगर मैं हाथ पकडू तो पकड़
उसकी भी होनी चाहिए।
अजीब जुल्म करती है तेरी यादें
सोचू तो बिखर जाऊं
ना सोचूं तो किधर जाऊं।
ना विवाह है ना फेरे है
बस एहसासों से हम तेरे है।
तुम्हे पाना ही मेरा मकसद नहीं
साथ में तुम्हारी मुस्कान की
वजह बनना चाहता हूं।
तू रूठा रूठा सा लगता है
कोई तरकीब बता मनाने की
मैं जिंदगी गिरवी रख दूंगा
तू कीमत बता मुस्कुराने की।
हद से ज्यादा किसी को
प्यार करके देखो
वो आपकी कद्र कम न
कर दे तो कहना ।
ना कम होगा ना कभी खत्म होगा
ये प्यार हर पल होगा
और सिर्फ तुमसे ही होगा।
दिल से प्यार किया है
दिल से निभायेंगे
जब तक जिंदा है
तुझे जान से भी ज्यादा चाहेंगे।
छोटी छोटी सी बातों पर रो पड़ते है
क्योंकि दिमाग से नही
हम दिल से लोगों के लिए सोचते है।
तुम्हारे बाद हम सिर्फ शादी करेंगे
प्यार कहा कर पाएंगे।
पाने की कोई चाहत ना हो
फिर भी खोने का भय बना रहे
उसे कहते है प्रेम ।
तुझसे बिछड़ कर भी
तुम्हे अक्सर सताऊंगा
देखना जब कभी तुम सजोगी ना
तुम्हे आईने पे मैं नजर आऊंगा।
प्रेम का सबसे सुंदर
रूप इंतजार है
जितना गहरा इंतजार
उतना गहरा प्रेम ।
मेरे इश्क में परहेज बहुत है
मुझे पाने के लिए तुम्हे
दुनिया से किनारा करना होगा।