Alone Shayari 2 Lines In Hindi

 

इस पोस्ट में हम alone shayari 2 lines in hindi के ऊपर कुछ शायरियां लेकर आए है। जब हम खुद को अकेला महसूस करते है तो हम alone shayari पढ़ना पसंद करते है और अलोन शायरी के स्टेटस लगाते है। आजकल लोग alone shayari पढ़ने में बहुत रुचि दिखाते है। उम्मीद है आपको ये शायरियां पसंद आएंगी। ये शायरियां बहुत ही यूनीक और बेस्ट है। 



Alone Shayari In Hindi







अकेले रहना एक नशा है 
और ये नशा करना सबके बस की बात नही ।


Alone Shayari 2 Lines In Hindi



काफी दूर जाना पड़ता है 
ये मालूम करने के लिए कि करीब कौन है।





अब नाराज नहीं होना है किसी से 
बस नजरंदाज करके जीना है।


अब नाराज नहीं होना है किसी से  बस नजरंदाज करके जीना है।




खुद को पा लिया किसी को खोकर 
ऐसा बेहतरीन सौदा और कहा होगा।




इतना भी नसीब नही खराब होना चाहिए
कि जिंदगी, दोस्त, मोहब्बत सब बेवफा निकले।




तेरे बाद कौन रोकेगा मुझे 
अब हम जी भर के खुद को बरबाद करेंगे।




जिस दिन तुम्हे भी प्यार की जरूरत होगी
भीड़ में भी अकेला पाओगे खुदको।


जिस दिन तुम्हे भी प्यार की जरूरत होगी भीड़ में भी अकेला पाओगे खुदको।




लोग कमाल करते है
अपना अपना बोलकर इस्तेमाल करते है।




हजारों महफीले है हजारों मेले है
मगर जहा तुम नही वहा हम अकेले है।




मोहब्बत है मुझे मेरे अकेलेपन से 
ये सुकून महफिलों में भी नही मिलता।


मोहब्बत है मुझे मेरे अकेलेपन से  ये सुकून महफिलों में भी नही मिलता।



एक अजीब सी घुटन रहती है 
जब कोई दिल में तो है पर साथ नही।




जिंदगी स्टेशन जैसी हो गई है शाहब 
आते तो बहुत लोग है पर ठहरता कोई नही।





हुस्न खुदा ने दिया था और आशिक़ हम हो गए
नसीब किसी और का था 
और बरबाद हम हो गए।





वही छीन लेते है मुस्कान चेहरे की
जिन्हे बता दिया जाए तुम जरूरी हो।


वही छीन लेते है मुस्कान चेहरे की जिन्हे बता दिया जाए तुम जरूरी हो।






छोड़ना आसान होता है
लेकिन भूलना नहीं मेरी जान।




Alone Shayari 2 Lines



अधूरा ही रहा मेरा हर सफर 
कभी रास्ते खो गए तो कभी हमसफर।


अधूरा ही रहा मेरा हर सफर  कभी रास्ते खो गए तो कभी हमसफर।




ज़ख्म वही से मिले
जहा से मरहम की उम्मीद थी।




याद रहेगा ये दौर हमको भी 
उम्र भर के लिए 
कितना तरसे है जिंदगी में 
एक शख्स के लिए।


याद रहेगा ये दौर हमको भी  उम्र भर के लिए  कितना तरसे है जिंदगी में  एक शख्स के लिए।




मन मेरा बेचैन सा है ना
 जाने क्यूं ये खुद से ही खफा सा है।




हे भगवान जो जिसका है उसे वो दिलादे
बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत।




खामोश ही ठीक है हम शाहब हमारी 
बातों से लोग नाराज हो जाते है।


खामोश ही ठीक है हम शाहब हमारी  बातों से लोग नाराज हो जाते है।




आप सब्र की बात करते है 
मैने तो वो खोया है जो मुझे जान 
से भी ज्यादा प्यारा था।




आज उसे देखा तो एहसास हुआ
कि वो मेरे बिना कितना खुश है।




काश मेरी मन्नते कबूल होती
तो तेरी याद नही तुम मेरे साथ होते।







रुलाया ना कर ए जिंदगी
मुझे चुप कराने वाला कोई नहीं है।







कुछ तो बात है चाहत में वरना
लाश के लिए कोई ताजमहल नहीं बनवाता।






जो हमपे भरोसा करते है
हम उनपे जान दे सकते है
पर धोखा नहीं।







शौक नहीं है उदास रहने का
किसी की यादें उदास कर देती है।


Alone shayari in hindi





Sad Alone Shayari



अब तो वही शख्स हमे नजरंदाज करने लगा है
जिसका हमे देखे बिना दिन नही निकलता था।




कभी गैरों से फुरसत मिले तो बताना जरूर
वह कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुझे ना दे सके।






जिंदगी तो नसीब वाले जीते है
हम तो काट रहे है।



एक दिन तो मरना है मेरी जान
या मौत मारे या तेरी यादें।

Alone shayari in hindi



जिस दिन तुझपे दिल आया था
इतना रोना नहीं पड़ता।
उसी दिन मौत आ जाती तो




अकेले रहेंगे कोई गम नही
पर जहा इज़्जत नही वहा हम नही।



Alone shayari in hindi





जिंदगी मजबूर कर देती है जनाब
वरना भरी जवानी में मरने का शौक़
किसको करता है।





प्यार तो दूर की बात है
मेरी तरह कोई इंतजार करे तो बताना।







आज मुझे छोड़कर वो भी खुश है
जो दूर जाने की बात पर रो
दिया करते थे।


Alone shayari in hindi






सबसे ज्यादा दर्द तब होता है
जब बिना गलती के लोग
हमे गलत समझ लेते है।





खतम हो गया उन लोगों से रिश्ता
जिनसे लगा था कि जिंदगी भर साथ देंगे।








दिल जब दूसरों से लग जाता है ना
मेरी जान तो अपनो में कमियां
दिखने लगती है।


Alone shayari in hindi







किसी और का होकर वो कहती है
तुम्हारी जगह कोई नही ले सकता।






ज्यादा उम्मीद मत रखना किसी से
क्योंकि जितना ज्यादा लगाव होता है ना
उतना गहरा घाव भी होता है।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.