Breakup Shayari In Hindi। ब्रेकअप शायरी हिंदी में।

 

Welcome to our blog 🙏

Get best breakup shayari in hindi here.Here you will find the best breakup poetry. From this you can also download images above Breakup Shayari in Hindi. These images are free to download. When for some reason your partner wants to leave you, then he breaks up with you. At this time you read breakup poetry or like to post status. So you can use these breakup shayari images.


Breakup poems express the pain of your broken heart. After a breakup, you feel very broken from within and you want to express your pain. You will find the best breakup poetry here. You can convert your pain into words through these images. Due to which your heart will become light.



Emotional Breakup Shayari In Hindi






लौटना तो चाहता था तुम्हारे पास
मगर पता चला तू बहुत 
खुश है मेरे जाने के बाद।



Breakup shayari in Hindi






Breakup shayari in Hindi




भूल गए है आज वो  लोग 
जो कहते थे हम तुम्हे 
कभी खोना नही चाहते।



Breakup shayari in Hindi




जो रूला सकता है 
वो भुला भी तो सकता है।





दर्द को हंसकर सहन 
करना क्या सीख लिया
सबको लगा मुझे तकलीफ नहीं होती।






तेरी कोई गलती नही मेरी जान
किस्मत मेरी ही खराब थी 
जो तुमसे प्यार हो गया।



Breakup shayari in Hindi



मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी 
बस चार दिन आंखों में नमी होगी।





कोई गुंजाइश ही नहीं 
मेरे फिर से बिखरने की
जो टूट जाऊं इस बार 
तो दफन कर देना यारों।





इतने सारे दोस्त थे उसके
मेरी कमी उसे कहा महसूस होगी।


Breakup shayari in Hindi





क्या फर्क पड़ता है
मेरे हसने या रोने से
क्या फर्क पड़ता है 
मेरे होने या ना होने से।






Breakup shayari in Hindi





Breakup shayari in Hindi



तकदीर में नही है तेरी मोहब्बत 
लेकिन मैं फिर भी तुमको चाहूगा।





गम दे कर जितना रुलाना है रूला ले मुझे
बस एक शर्त है 
मेरे हर आंसू पर मुस्कुराना है तुझे।





जिंदगी नही खेलती हमारे साथ
इंसान खेल जाते है ।


Breakup shayari in Hindi




Bewafa Heart Touching Breakup Shayari


जा रही हूं मैं शायद फिर न लौटू
जिंदगी छोड़ रही है साथ 
मौत ने थाम लिया है हाथ।






ना जाने क्यों दिल उसी की 
मांग करता है 
जो नसीब में है ही नही।





तुम कहा मुझे प्यार करते हो 
जब तन्हा होते हो 
बस तभी मुझे याद करते हो।





डर लगता था कही उन्हें 
हमसे बेहतर ना मिल जाए 
चलो अब ये डर भी खतम हुआ।


Breakup Shayari In Hindi





मुबारक हो आपकी मोहब्बत ने 
किसी इंसान की हस्ती हुई
जिंदगी उजाड़ दी।


Breakup Shayari In Hindi



अगर तुम्हे सच में मोहब्बत होती तो 
हमारा यूं पल भर का बिछड़ना भी 
तुम्हे सुकून से जीने नही देता।



Breakup Shayari In Hindi



बहाने क्यों बनाते हो नाराज होने का 
बता क्यों नहीं देते 
दिल में जगह नहीं है तुम्हारे लिए।





मुझे इंतजार था कि तुम 
समझोगे एक दिन मुझे
लेकिन तुमने समझा दिया 
कि बस इंतजार करो तुम।



Breakup Shayari In Hindi





अपनी अच्छाई पर क्या गुरूर करू 
किसी की कहानी में 
शायद मैं भी गलत हूं।


Breakup Shayari In Hindi



Sad Breakup Shayari


उसका पता नही पर मेरा 
दिल तैयार नहीं होता
मुझे उसके सिवा अब भी 
किसी से प्यार नहीं होता।




बात सुन मेरी 
बहुत याद आती है तेरी।





जब मेरी इतनी मोहब्बत 
तुम्हें मेरा ना कर सकी 
तो तुम किसी और की मोहब्बत की
क्या कद्र करोगे।





सुना है वो गुस्से में 
हर चीज तोड़ देते है 
मेरा दिल उनके पास है 
खुदा खैर करे।


Breakup Shayari In Hindi



पहले मेरा दिन तुमसे बाते 
करते करते गुजर जाता था
पर आज तुम्हारी बातें 
याद करके गुजर गया।



Breakup Shayari In Hindi



पहला प्यार हुआ भी 
तो ऐसे इंसान से हुआ 
जिसे भुलाना बस में नही
और पाना किस्मत में नही।




उम्र बीत जाती है 
एक रिश्ता बनाने में 
खतम करने को पल 
भर ही काफी होते है।



Breakup Shayari In Hindi



कितनी अजीब बात है ना 
कुछ लोग दिल तोड़कर भी 
दिल में ही रहते है।



Breakup Shayari In Hindi



ये सोचकर मैंने उन्हें रोका ही नही 
वो दूर जाते ही 
क्यों अगर मेरे होते।



Breakup Shayari In Hindi



तुझे खोकर इतना तो समझ गया हूं
तुझे पाने वाले सब पछताएंगे।



Breakup Shayari In Hindi



उसे मुझसे  मोहब्बत नही है 
ये बात मैं जानता हूं
पर फिर भी ये बात 
मैं कहा मानता हूं।





Hope you like these poems. Give your love To read more such unique poems, follow us on social media as well. Links are given below, please visit once.


Link for Instagram👇👇

https://instagram.com/shayari__shan



Link for Facebook 👇👇

https://www.facebook.com/profile.php





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.