Love Funny Shayari In Hindi
लड़की पटाना एक आर्ट है
और मैं ठहरा साइंस का स्टूडेंट
तभी तो सोचूं साला ये फॉल्ट कहा है
सुबह पोस्ट की थी
हमको हमीं से चुरा लो
वो पोस्ट बीबी ने पढ़ ली
अब कोई हमको बीबी से छुड़ा लो।
हम उसके इश्क में इस
कदर चोट खाए हुए है
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आए हुए है।
प्यार तो हम भी कर लेते
मगर मेरे दिल में ऐसा कुछ खास हुआ नहीं
ताज महल तो हम भी बनवा लेते
लेकिन लोन पास हुआ नहीं।
शकल की गोरी थी
पर दिल था काला
अगर छोड़ के ना जाती तो
उसका भाई होता मेरा साला।
कोई लड़की सेट नही हो रही
इसीलिए सोचा मेंहदी लगाना सीख जाऊं
लड़की ना सही लड़की का हाथ
तो हाथ में आएगा।
हंसते रहिए मुस्कुराते रहिए
चेहरे पर उदासी कैसी
जो पसंद आए उसे छीन लो
जमाने की ऐसी की तैसी।
जो पुराने आशिक़ है वो
समय पर सो जाते है
तुम्हारा रात भर जागना बता रहा है
कि मोहब्बत नई नई है।
फूली हुई रोटी कच्ची नही होती
और girlfriend की हर
बात सच्ची नहीं होती।
Top 10 Funny Shayari In Hindi
जब तक लड़का लड़की
भाग ना जाए
मोहल्ले वालों को सच्चा
प्यार लगता ही नहीं है।
तेरा होने लगा हूं
तुझमें खोने लगा हूं
बाकी बाद में बताऊंगा
अभी मैं सोने लगा हूं।
ये कलयुग है शाहब
यहां भीड़ को rush कहते है
और जो भीड़ में पसंद आ जाए
उसे crush कहते है।
रूठी है वो इस तरह
जैसे हम उसे सच में मना लेंगे
इतना वक्त कौन जाया करे
इतने में हम दूसरी पटा लेंगे।
कुछ लड़कियां आंखों में
इतना काजल लगाती है
कि इतने में चार जोड़ी
जूते पोलिश हो जाते।
अरे यारों वो गुस्से में भी
हम पर रहम कर गई
लगाया कसकर चांटा और
सर्दी में गाल गर्म कर गई।
साला smart होना भी एक
बहुत बड़ी problem है
लड़कियां देखते ही सोचती है
इसकी तो पहले से ही 10, 15
Girlfriend होंगी।
धीरे धीरे मेरी जिंदगी में आना
और आते वक्त मेरे लिए
कुरकुरे भी लेते आना।
सतयुग में गुस्सा होने पर
श्राप दे देते थे
और कलयुग में गुस्सा होने पर
Block कर देते है।
Very Very Funny Shayari In Hindi
उसकी मां ने चाय पर बुलाया था
रिश्ता पक्का करने को
बाप ने बोतल खोलकर
रिश्ता ही तोड़ दिया।
विदेशों में बच्चे के रोने पर
उसे खिलौने देते है
और हमारे देश में एक
और पैदा कर लेते है
कि उसके साथ खेलेगा।
Girlfriend नही है इस बात
पर लोग ऐसे हैरान होते है
जैसे मेरे पास एक किडनी
ही नही है।
बर्तन धोते वक्त लड़कियों को
जिस लड़के की याद आती है
वही उनकी सच्ची मोहब्बत है।
वो कहती थी तुम्हे
अपना बनाकर छोडूंगी
लड़की सच्ची थी
मुझे अपना बनाया
और छोड़कर चली गई।
अगर मेरी कोई बात आपके
समझ नही आ रही तो समझ लेना
बात high level की हो रही है
आपके समझ नही आयेगी।
एक बात तो माननी पड़ेगी
इस दुनिया में एक पान
वाला ही सच्चा इंसान है
जो पूछकर चूना लगाता है।
इतिहास गवाह है कि उस इंसान
से ज्यादा तेज कोई नही चल सकता
जिसे दुकानदार ने गलती से
ज्यादा पैसे दे दिए हो।
मोबाइल में दरवाजा कहा होता है
घरवाले बार बार कहते है
घुस जाओ मोबाइल में।
जिंदगी झंड है
जब तक पानी पूरी
के ठेले बंद है।
सुना है तुम्हे बहुत english आती है
चलो बताओ online को
हिंदी में क्या कहते है।
Competition इतना बढ़ गया है
कि किसी को अपना दुख सुनाओ
तो वो double सुनाने लगते है।
मम्मी बोली दिन भर
मोबाइल से चिपका रहता है
मैने बोला ब्याह करा दो
दिन भर बीबी से चिपका रहूंगा।
बैंक में लिखा था अंगूठा लगा
के हाथ दीवार में ना पोछे
अगर वो इतना ही पढ़ लेते
तो अंगूठा क्यों लगाते।
बगैर कुंडी वाले बाथरूम
में बैठा इंसान
Border पर खड़े सैनिक से भी ज्यादा
चौकन्ना होता है।
बचपन में सबसे ज्यादा
खुशी तब होती थी
जब कभी कभी आधी छुट्टी
में घरवाले लेने आ जाते थे।
मैं इतना गरीब हूं कि
मेरे पास लोगों को देने
के लिए गालियां ही है।
मेरे हर कदम पर मेरे
साथ चलती थी वो
हाय मेरी चप्पल।
पहले लोग मरते थे
आत्मा भटकती थी
अब आत्मा मर चुकी है
लोग भटक रहे है।