Happy Diwali Shayari In Hindi.

 

100 Plus Happy Diwali Shayari  In Hindi  




आंखों में जलाए रखना ये  ख्वाहिशों के दिए
जिंदगी हर रात दिवाली जैसी नजर आएगी।


2 Line Diwali Shayari In Hindi




दीपों का ये त्योहार लाया खुशियां हजार
मुबारक हो आप सभी को दिवाली का त्योहार।


diwali shayari in hindi






रोशनी बाटने से बढ़ती है
क्या तुमने कभी दीए से दीया नही जलाया।


2 Line Diwali Shayari In Hindi





उन्हें भी happy Diwali 
दिल जलाया है जिन लोगों ने खाली।


diwali shayari in hindi




इस दिवाली में दीयो के साथ साथ 
उन यादों को भी जला देना जो 
तकलीफ देती है।


Diwali shayari in hindi




जगमग अपना आंगन कर 
दिल को अपने रोशन कर।

2 Line Diwali Shayari In Hindi





diwali shayari in hindi





2 Line Diwali Shayari In Hindi




घर आंगन तो सज ही जायेंगे 
बस आप अपनी छवि सजाए रखना।


diwali shayari



सारे शहर में रोशनी है 
फिर भी लोग अंधेरे में हैं।


2 Line Diwali Shayari In Hindi




अंधेरा ना जाने कहा छुपेगा
हर दीया है तैयार जलने के लिए।


2 Line Diwali Shayari In Hindi


जलाए लाख दिए रोशनी के लिए
एक वक्त के बाद अंधेरा पसर ही गया।



Happy Diwali Shayari




मिठाईयां तो हर बार ही मीठी बनती है 
क्यों ना इस बार बोली में मिठास घोली जाए
दिया तो बेशक हर बार जलता है 
क्यों ना इस बार रिश्तों को रोशन किया जाए।


4 Line Diwali Shayari





पटाखा नही किसी गरीब 
का चूल्हा जला दो
मिठाई से ज्यादा किसी के 
घर में मिठास पहुंचा दो।


4 Line Diwali Shayari




पूजा से भरी थाली है 
चारों ओर खुशहाली है 
आओ मिलके मनाए ये दिन 
आज छोटी दिवाली है।

4 Line Diwali Shayari




दीवाली पर खरीद लेना 
गरीबों के हाथ से बने दिए
दियो से आपका घर उजाला होगा 
और उनके घर चूल्हे का।


4 Line Diwali Shayari




खुशियों की तरह  गम भी 
एक दस्तूर है जमाने का
जब चारों ओर छा जाता है अंधेरा 
तो वक्त आता है दीया जलाने का।


4 Line Diwali Shayari




इस दिवाली बस इतना 
सा काम करना
घर भले ना साफ रखना 
दिल जरूर साफ रखना।


4 Line Diwali Shayari




नगरी हो अयोध्या सी 
रघुकुल सा घराना हो 
चरण हो राघव के 
जहा मेरा ठिकाना हो।


4 Line Diwali Shayari




इन दीयो के जैसा एक दीया 
अपने दिल में भी जलाए रखना 
अंधेरा किसी के घर का हो या 
आपके मन का मिटाए रखना।


4 Line Diwali Shayari




पल पल सुनहरे फूल खिले 
कभी ना हो काटो से सामना 
जिंदगी  खुशियों से भरी रहे आपकी 
दिवाली पर हमारी यही है शुभकामना।


4 Line Diwali Shayari




कुछ इस तरह ये दिवाली 
खुशियों की बौछार लाए
सफलता का एक दीया आपके 
जीवन को रोशन कर जाए।


4 Line Diwali Shayari




दिल के हर खाली गिलास में 
प्यार का अमृत डाला जाए
मंदिर में एक दीप जले तो
मस्जिद तलक उजाला जाए।


4 Line Diwali Shayari




बनाकर दीए मिट्टी के 
जरा सी आस पाली है 
मेरी मेहनत खरीद लेना लोगों
मेरे घर भी दिवाली है।

4 Line Diwali Shayari




दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार 
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार 
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योहार।


4 Line Diwali Shayari




एक दीया उनके नाम का 
भी रखना अपनी थाली में 
जिनकी सांसे थम गई है 
भारत मां की रखवाली में ।


4 Line Diwali Shayari




कुछ दीए जलाइए
ख्वाहिशों के गुल्लक को तोड़िए 
ये समा साल में एक बार आता है 
अपने के साथ अपनो को जोड़िए।


4 Line Diwali Shayari




हर साल दिवाली से पहले एक 
कबाड़ी वाला ऐसा भी आना चाहिए 
जो टूटे फूटे दिल और 
फटी पुरानी यादें ले जाए।


4 Line Diwali Shayari





Diwali Shayari For Lovers




मेरी दिवाली तब तक खास नही होगी 
जब तक तू मेरे पास नहीं होगी।


Happy Diwali For Lovers




उसने मेरा फिर से हाल पूछा है 
कैसी रही दिवाली ये सवाल पूछा है


Diwali shayari in hindi




किसी की याद में जलने वालों एक 
पटाखा तो उसके नाम का भी जलाना


Diwali shayari for lovers









मैं दीए से जला लूंगा खुद को 
तुम बस लौ सी बनकर आना 
में जज्बातों की रंगोली तैयार रखूंगा
बस तुम अपने कुछ रंग भर जाना ।


Diwali shayari for lovers







Diwali shayari in hindi





रोशन सारा जहान हुआ 
बस अंधेरे में है जिंदगी मेरी
सब के चेहरे पर है मुस्कुराहटे
और पास मेरे है बस यादें तेरी।


Diwali shayari in Hindi




दीप जलते रहे और जगमगाते रहे 
आप हमे और हम आपको याद आते रहे
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी 
आप फूलों की तरह मुस्कुराते रहे।


Diwali shayari in hindi




बाहर की रोशनी में ना जाने कितना अंधेरा है 
इन पटाखों की  आवाज के सन्नाटे ने आज फिर घेरा है 
ना जाने कितनी सच्चाई होती होगी इन त्योहारों में 
हमे तो महफिलों में भी तेरी याद ने घेरा है।


Diwali shayari in hindi




बिन तेरे दीवाली भी तो क्या दीवाली
तन्हाईया सजी है मेरे चारों ओर
और आंखे नही होती मेरी आंसू से खाली।


Diwali shayari in hindi





तू आज भी नही आया 
पर तेरी याद आई है 
हमारे साथ दिवाली मनाने लगता है 
पूरी कायनात आई है।


Diwali shayari in hindi




दीवाली की खुशियां तुम पर वार दू
आओ मेरे पास कि तुमको इतना प्यार दूं
सजा दूं तेरी जिंदगी को रोशनी से 
और सारे जहा की खुशियां तुझे बेशुमार दूं।


Diwali shayari in hindi




उलझी सारी बातों को 
तुम मुझसे सुलझाओगे ना
सुनो! आज दिवाली है 
तुम मुझसे मिलने आओगे ना।


Diwali shayari in hindi





दीवाली है आज सज रही होगी वो 
क्या बताऊं कितना जच रही होगी वो।


Diwali shayari in hindi





चांद गायब रात काली हो गई 
रोशनी की जेब खाली हो गई
रात बैठी थी अमावस ओढ़कर
आप आए तो दिवाली हो गई।


Diwali shayari in hindi













Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.